Iran Israel War News : ईरान और इजरायल के बीच चल रहा तनाव अब भयंकर युद्ध का रूप ले चूका है। दोनों एक-दूसरे पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। इस बीच जी-7 समिट की ओर से ईरान को सख्त चेतावनी दी गई है। इस बार जी-7 समिट का आयोजन कनाडा में हो रहा है। इस समिट में कई बड़े-बड़े देश के नेता शामिल हुए हैं।
ईरान नहीं बना पाएगा परमाणु हथियार
इस बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग (EC) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए। समिट के शीर्ष नेताओं ने एक साझा बयान जारी करके तेहरान को चेतावनी दी है। इन नेताओं ने कहा कि “ईरान के कभी भी परमाणु हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
#BreakingNews | ईरान को लेकर G-7 का बड़ा बयान
➡️G-7 देशों ने किया इजरायल का समर्थन#G7Summit #Israel #IsraelIranConflict #Trending #Tehran #jantantratv pic.twitter.com/OzD9bgjblw
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 17, 2025
जी-7 समिट में लिया गया बड़ा फैसला
जी-7 समिट के शीर्ष नेताओं की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया कि “इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हम इजरायल की सुरक्षा के लिए उसका समर्थन करते हैं। नागरिकों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है। ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का अहम कारण है। हम लगातार ये साफ कर रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं।”
डोनाल्ड ट्रंप ने जारी किया बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत जी-7 के नेताओं ने मध्य-पूर्व में चल रहे तनाव के लेकर कहा कि “अगर ईरान और इजरायल का मसला हल हो जाता है, तो इस क्षेत्र में तनाव कम हो जाएगा। इसमें गाजा का युद्धविराम भी शामिल हे। जी-7 देशों ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा है कि उसे अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।”
साइप्रस पहुंचे पीएम मोदी
भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-7 समिट में भाग लेने के लिए कनाडा पहुंचे। यह एक दशक में कनाडा की पहली यात्रा है। पीएम मोदी इस समिट के दौरान विश्व के नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही सुरक्षा जेसे कई मुद्दों के वैश्विक मंच पर रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर साइप्रस से सोमवार शाम कनाडा पहुंचे। कनैनिस्किस में यह सम्मेलन 16 जून से 17 जून तक चलेगा। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी बार भागीदारी है।