MahaKumbh Mela 2025 : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 5 फरवरी को होने वाला पीएम मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री अब महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जाएंगे। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला भगदड़ की घटना के बाद लिया गया है।
पीएम मोदी का महाकुंभ दौरा हुआ रद्द
महाकुंभ मेले में भारी संख्या में हर रोज श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे थे। जिसके बाद मेले में भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ की स्तिथि पैदा हो गई। इस भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालु को मौत हो गई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी व वीवीआईपी प्रोटोकॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कुंभ में 5 नियम लागू किये हैं। अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर मेला प्रशासन किसी प्रकार का वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं करेगा।
प्रशासन ने लागू किए नियम
- कुंभ क्षेत्र पूरी तरह घोषित किया गया नो-व्हीकल जोन।
- VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।
- श्रद्धालुओं एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वो दूसरे रास्ते से बाहर आ सकेंगे।
- प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
- 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे।
उत्तर-प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुनिश्चित प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलवार देर रात हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन तो सख्त हो गया है। लेकिन श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा। वह अभी भी नियमों को ताक पर रखकर संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को शाम चार बजे तक 1.77 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।