Swara Bhasker News : बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वह हर विषय पर खुलकर बात रखती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बतया है कि उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने इसकी वजह का भी खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया की उनके एक पोस्ट पर कॉपीराइट उल्लंघन की वॉर्निंग आई। जिसके बाद उनका अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है।
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने एक्स अकाउंट के सस्पेंड होने की वजह बताई
प्रिय एक्स,
दो ट्वीट्स की दो फोटो को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। जिस आधार पर मेरा एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, मैं उस तक पहुंच नहीं सकती और आपकी टीम की तरफ से मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
ऑरेंज बैकग्राउंड की एक पोस्ट है, जो हिंदी में लिखी है “गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं” भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है। कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है। यह लोक मुहावरे के जैसा ही है।
दूसरी तस्वीर मेरी अपनी बच्ची की है, जिसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रही है और उस पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया’ लिखा हुआ है। यह कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है ???? मेरे बच्चे की समानता पर किसका कॉपीराइट है???
ये दोनों शिकायतें कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की किसी भी तर्कसंगत, तार्किक और उद्देश्यपूर्ण समझ से हास्यास्पद और अस्थिर हैं।
यदि ये ट्वीट बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किए गए हैं तो उनका उद्देश्य उपयोगकर्ता को परेशान करना है। मेरा उद्देश्य मेरी बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है।
कृपया समीक्षा करें और अपने निर्णय को पलटें।
धन्यवाद,
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह राजनीति से जुड़े मुद्दों पर बयान देती आई हैं। स्वरा ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है।