Iran Warns America News: अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों – इस्फहान, नतांज और फोर्डो पर हमला किया है, जिससे ईरान-इजरायल संघर्ष में एक नया मोड़ आ गया है। ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा है कि “तुमने शुरू किया, हम खत्म करेंगे”। ईरान मीडिया ने अमेरिकी हमले की पुष्टि की है और बताया है कि अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम और ड्रोन के जरिए हमला किया गया। हालांकि, ईरानी न्यूज़ चैनलों ने दावा किया है कि उन्होंने हमले से पहले ही अपने यूरेनियम भंडार को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला
बता दें कि अमेरिकी हमले के पीछे मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना है। इस जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल का साथ दे रहा है। दोनों का एक मकसद है कि ईरान जैसे इस्लामिक देश के हाथों में न्यूक्लियर बम हाथ लगने के रोकना है। दोनों देशों को डर है कि अगर ईरान ऐसा करने में कामयाब रहा था तो उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। इसी के चलते अमेरिका ने ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो जैसे परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया है। ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोका जा सकें।
व्हाइट हाउस ने दी हमले की जानकारी
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने अमेरिकी हमले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि “ईरान में स्थित इस्फहान, नतांज और फोर्डो न्यूक्लिय ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है। इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फोन पर बातचीत की और ईरान को धमकी भी दी कि वह बढ़ते युद्ध को रोक दें वरना वह फिर से हमला करेंगे।”