Stone pelting on Rajdhani Express in MP: मध्य प्रदेश में शुक्रवार रात राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से हड़कंप मच गया। यह घटना रानी कमलापति और भोपाल स्टेशनों के बीच हुई, जब केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी। गनीमत रही कि इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
राजधानी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव
यह मामला दो दिन पहले का है, जब राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि वह खाना खा रहा था, तभी अचानक खिड़की का शीशा टूटा और एक पत्थर उसकी खाने की प्लेट में आ गिरा। इससे पता चलता है कि पत्थरबाजी नजदीक से और जानलेवा इरादे से की गई थी। आरपीएफ भोपाल संभाग के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि यात्री दीपक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, जो बी-4 कोच में सीट संख्या 41 पर सफर कर रहे थे।
आरपीएफ भोपाल संभाग ने दी जानकारी
भाजपा नेता ने बताई आपबीती
भाजपा महाराष्ट्र इकाई के नेता चंदन गोस्वामी ने अपनी आपबीती साझा की। वह घटना के समय बी-4 कोच में सीट संख्या 9 पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से पत्थर खिड़की के शीशे के नीचे लगा और वह बाल-बाल बच गए। गोस्वामी ने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।