Kesari Chapter 2 Trailer Release : फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सभी के रोंगटे खड़े कर दिया है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की एक अनसुनी कहानी को दिखाया जाएगा। जिसे देख सभी का दिल दहल उठेगा। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के दृश्यों को देखकर आपका भी खून खौल उठेगा।
‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज
यह ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड का है। इसमें कई खून खौलाने वाले दृश्य शामिल हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सी. शंकरन नायर ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। वहीं आर माधवन, जो ब्रिटिश साम्राज्य की तरफ से कोर्ट में भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। अनन्या पांडे की भी इस फिल्म में झलक देखने को मिलने वाली है।
कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम कर चुके हैं अक्षय
‘केसरी 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। केसरी 2 का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #kasari2 ट्रेंड करने लगा है। साथ ही अक्षय कुमार की वापसी से फैंस के बीच काफी उत्साह है। वर्क फंर्ट की बात करें तो अक्षय कुमार कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे : केसरी, सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु,मिशन रानीगंज और सरफिरा।