Jammu-kashmir Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हुए और एक आतंकी की मौत हो गई है।
Jammu-kashmir Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई। इन दिनों लगातार आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हमारे जवान लगातार आतंकियों की घुसपैठ को विफल कर रहे हैं। कुपवाड़ा के कामकारी इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ 3 जवान घायल हुए हैं। एक आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
कुपवाड़ा में बीते तीन दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। यह मुठभेड़ आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई। बता दें कि इन दिनों भारतीय सेना बड़ी ही मुस्तैदी से काम कर रही है और लगातार आतंकियों की तरफ से जारी घुसपैठ को नाकामयाब कर रही है। सुरक्षा बलों ने शनिवार, 27 जुलाई को कुपवाड़ा में छुपे आतंकियों को खोज निकाला। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए।