Farooq Abdullah News : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का काफिला हादसे का शिकार हो गया। हालांकि इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। जानकारी के दौरान राजस्थान के दौसा के पास अजमेर दरगाह शरीफ जाते समय यह हादसा हुआ।
दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल
दरअसल वह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सुरक्षा में फारूक अब्दुल्ला सड़क मार्ग से अजमेर शरीफ जा रहे थे। तभी राजस्थान के दौसा में उनके काफिले की एक कार हाईवे पर नील गाय से टकरा गई। कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी की भी जान की कोई हानि नहीं हुई है। पूर्व सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं। लेकिन चोट ज्यादा गहरी नहीं है, जिस कारण उन्हें अस्पताल से जल्द डिस्चार्ज कर दिया गया।
प्रशासन की बड़ी लापरवाई आई सामने
इस हादसे के बाद NHAI की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक बार फिर वीआईपी की सुरक्षा में सेंध हुई है। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर अचानक नील गाय का सामने आना NHI पर कई सवाल खड़े करता है। प्रशासन जिस तरह से इस एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बता रहा था, इसके बिल्कुल उलट ये एक्सप्रेसवे सबसे ज्यादा असुरक्षित साबित हो रहा है। पिछले एक साल में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।