LPG Cylinder Rate Hike: अगस्त की शुरुआत होते ही LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी आई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलों वाले सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। बता दें कि चार महीने तक LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
LPG Cylinder Rate Hike: 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। बता दें कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में की गई है। दिल्ली में अब इन सिलेंडर की कीमत 1646 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कोलकत्ता में इसकी कीमत बढ़कर 1764.50 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई से लेकर चेन्नई तक में सिलेंडर की कीमतें बढाई गई है। बता दें कि इससे पहले लगातार चार महीने से सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा रही थी। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलों के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिन सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपये ही है।
19 किलो वाले सिलेंडर की बढ़ाई गई कीमत
बता दें कि ज्यादातार 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं। इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद हलवाई चीजों की कीमतों में बढ़ावा कर सकते हैं। इससे पहले लगातार चार महीनों से इनकी कीमतों में कटौती की जा रही थी। 1 जुलाई को इन सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये कम किए गए थे। 1 जून को 69.5 रुपये की कटौती की गई थी। उससे पहले 1 मई को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 19 रुपये कम की गई थी।
रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
ये साफ है की घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन 14.2 किलो के सिलेंडर में आखिरी बदलाव लोकसभा चुनावों से पहले 9 मार्च को किया गया था। बता दें कि दिल्ली में घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और मुंबई में 802.50, कोलकत्ता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। इसी के साथ कच्चे तेल की कीमतों में भी भार तेजी दिख रही है।