Mahakumbh Mela 2025 : आज सोमवार, 27 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने संगम तट पर डुबकी लगाई। इस दौरान अमित शाह के साथ सीएम योगी और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने से पहले अमित शाह ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान अमित शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। संगम तट पर बाबा रामदेव और सीएम योगी ने साथ मिलकर योग का अभ्यास किया।
अमित शाह ने लगाई संगम में डुबकी
संगम में स्नान करने से पहले अमित शाह और सीएम योगी ने साधु-संतों से बातचीत की। गृह मंत्री यहां से सीधा जूना अखाड़े जाएंगे। यहां वह संतों से मुलाकात और फिर उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। साथ ही वह गुरु श्रद्धानंद जी आश्रम का दौरा भी करेंगे। संगम में स्नान करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गंगा मां को प्रणाम किया।
संगम में स्नान करने की जाहिर की थी इच्छा
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए इच्छा जाहिर की थी। अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट में कहा “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।” गौरतलब हो कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।