Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार, 27 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। आप ने दिल्लीवालों से 15 वादें किए हैं। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आज हम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ जारी कर रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात। “आप ने कहा कि “केजरीवाल की 15 गारंटी’ जारी कर रहे हैं. जिसे अगले पांच साल में पूरा करेंगे।” इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने आगे कि “सबको पता है कि उनका संकल्प पत्र फर्जी होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लाख देने का वादा किया था जिसे अमित शाह ने जुमला बताया।”
दिल्ली में केजरीवाल की गारंटी
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं। हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया। अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है। आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी। पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी – हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना। तीसरी – इलाज के लिए संजीवनी योजना। चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे…”
AAP पहले कर चुकी है ये घोषणाएं
- 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये
- सभी छात्रों के लिए फ्री बस सेवा और मेट्रो किराए में 50 फीसद छूट
- दिल्ली के सभी सीवर को अगले 5 साल में ठीक किए जाएंगे
- 20 हजार लीटर पानी मुफ्त
- 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को इलाज के लिए संजीवनी स्कीम
- ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा
- मंदिरों के पुजारियों, गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि
- गरीब बच्चों के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना