Mahakumbh Mela 2025 Update : प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Mahakumbh) में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से हर रोज करोड़ो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। साधु-संतों के साथ देश-विदेश को कोने-कोने श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच सीएम योगी भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाने वाले हैं। साथ ही संगम किनारे सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ बैठक भी करने वाले हैं। बता दें कि 21 जनवरी को होने वाली योगी की कैबिनेट फरवरी में हो सकती है। इसके अलावा पीएम मोदी भी बसंत पंचमी के बाद संगम आ सकते हैं।
पीएम मोदी करेंगे संगम में स्नान
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी भी महाकुंभ आ सकते हैं। 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज आ सकते हैं। अपने प्रयागराज दौरे के दौरान संगम में स्नान भी कर सकते हैं। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज आने का न्योता दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगम में अब तक करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है।
महाकुंभ में जाएंगे राहुल गांधी और प्रियंका
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। महाकुंभ में स्नान करने के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी पहुंचने वाले हैं। रवि किशन ने कहा कि “144 साल बाद जो इस महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाय। उसका जीवन व्यर्थ है”।