India-Pakistan Ceasefire News : विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार, 19 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव और सीजफायर पर जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, कमेटी के कई सदस्यों ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को लेकर भी सवाल पूछा कि क्या ट्रंप की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ?
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की दो टूक
इस सवाल का जवाब देते हुए विदेश सचिव ने कहा कि “यह सही नहीम है। यह भारत-पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा था। उसी की वजह से सीजफायर का फैसला हुआ है। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी अन्य देश को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।” विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि “ट्रंप ने कहा कि हमसे पूछकर वह बीच में नहीं कूदे थे। अब अचानक आ गए तो हम क्या कर सकते हैं?
ट्रंप ने अपने बयान से मारी पलटी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिका की भूमिका होने का दावा किया था। विदेश सचिव ने एक बार फिर दोहराया कि द्विपक्षीय स्तर पर सहमति बनी थी. हालांकि ट्रंप ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी। ट्रंप ने कहा कि, “मैं यह नहीं कर रहा कि मैंने मध्यस्थता कराई। मैंने सिर्फ तनाव को सुलझाने में मदद की।”
शशि थरूर ने की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता
विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की थी। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की अपराजिता सारंगी एवं अरुण गोविल समेत कई नेताओं ने भाग लिया था।