Mahakumbh Last Amrit Snan News : प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर आखिरी अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं। अब तक संगम में स्नान करने वाले की संख्या 63 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम (Sangam) पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो गया।
“किसी को कोई परेशानी नहीं” – डिप्टी SP
महाशिवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने कहा, “यहां पुलिस फोर्स की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसलिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से यही अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक स्नान करें और अपने गंतव्य के लिए रवाना हों।”
#BreakingNews | महाशिवरात्रि को लेकर एक्शन में सीएम योगी
➡️CM पुण्य स्नान की खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग #Mahashivratri2025 #Trending #CMYogi #mahakumbh2025prayagraj #Kashi @myogiadityanath pic.twitter.com/zYEkZ0WwU0
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 26, 2025
सीएम योगी ने महाशिवरात्रि की दी बधाई
महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम योगी ने लिखा “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। हर हर महादेव!”
#Mahashivratri2025 | अंतिम महास्नान.. भक्तों से भरे धाम !
➡️ महाकुंभ पर महाशिवरात्रि.. अद्भुत संयोग#Mahashivratri2025 #MahaKumbhMela2025 #Trending #BREAKING_NEWS #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #Updates pic.twitter.com/7WHQuTXXhg
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 26, 2025
महाशिवरात्रि पर चलाई गई स्पेशल ट्रेन
महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के लिए रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए 350 ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। मंत्रालय ने कहा, “अमृत स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घर वापस लौटेंगे। उत्तर रेलवे ने इसके लिए पूरी तयारी कर ली है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।”
काशी में निकलेगी शोभायात्रा
आज महाशिवरात्रि के मौके पर नंदी चौक से कुछ ही देर में काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए अखाड़े साधु संतों की शोभायात्रा निकलने वाली है। आज सभी काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकलेंगे। इस यात्रा को देखते हुए संत.- प्रशासन ने वाराणसी का नंदीचौक चौराहा खाली कराया है।