MahaKumbh Bus Accident News : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 19 घायल हैं। यह हादसा एक बोलेरो और बस में भीषण टक्कर के कारण हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बस और बोलेरो में भीषण टक्कर
जानकारी के मुताबिक बस और बोलेरो में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संगम में डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे। प्रयागराज के डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम रवींद्र कुमार मांदड और अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे।
प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ हादसा
बता दें कि, यह सड़क हादसा शुक्रवार, 14 फरवरी को देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ था। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की अचानक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सीएम योगी (CM Yogi) ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं। यह घटना इतनी भयानक थी कि गाड़ी पिचक गई। साथ ही बस और बोलेरो की हालत इतनी जर्जर हो गई कि शवों को इससे बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।