India-Pakistan Ceasefire Update : भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय सेना की तरफ से रविवार, 11 मई को एक प्रेस कॉन्फेंस की गई। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सीजफायर तक की विस्तार से जानकारी दी। वहीं आज होने वाली डीजीएमओ की बैठक से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है। कि अगर सीजफायर तोड़ा तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
#BreakingNews | भारत के DGMO की पाकिस्तान को चेतावनी
➡️ ‘पाकिस्तान ने गड़बड़ी की तो सख्त जवाब मिलेगा’
➡️ सेना के पास आगे का प्लान तैयार है- DGMO
➡️ भारत की तीनों सेना 24 घंटे अलर्ट पर- DGMO#IndiaPakistanWar #OperationSindoor #ALERT #Army #LatestNews #breakingnews… pic.twitter.com/YEPpmCkOYb
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
DGMO ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
ऑपरेशन सिंदूर पर DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल ए.के. भारती और वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों को लेकर जानकारी दी।
1. कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में 11 हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। पाकिस्तान की घुसपैठ के जवाब में भारतीय सेना ने भारी नुकसान पहुंचाया।
2. उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों को समाप्त किया गया: यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ, मुदस्सिर अहमद।
3. मल्टी-एजेंसी इंटेलिजेंस के आधार पर 9 पुष्ट आतंकी शिविर। प्रमुख लक्ष्य: बहावलपुर (आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर) और मुरीदके (एक अन्य प्रमुख आतंकवादी प्रशिक्षण साइट)
4. संघर्ष विराम के बाद भी, यूएवी और छोटे ड्रोन की लहर भारतीय नागरिक और सैन्य क्षेत्रों में घुसपैठ करती रही। इन ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका गया।
5. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इसके अलावा, सभी फील्ड कमांडरों को संघर्ष विराम उल्लंघन के किसी भी मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर और LoC पर बीती रात काफी शांति रही। किसी भी तरह की कोई घटना की जानकारी नहीं मिली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहली रात जब पाकिस्तान की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं की गई। इस बात की जानकारी भारतिय सेना की तरफ से दी गई। 10 मई की शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ। जिसके तहत दोनों देशों ने शांति पर सहमती जताई। हालांकि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोन को मार गिराया।