Sambhal Hinsa : संभल में सनातन का सूर्य उदय हो रहा है। संभल में हर सनातानी हर-हर महादेव के जायकारे लगा रहा है। लेकिन आज जो शुद्धीकरण होने जा रहा है। इससे पहले संभल में सालों-साल में ऐसा नहीं हुआ था। पिछले तीन महीने में संभल को वह पहचान मिली है, जो संभल का मूल और असल पहचान हुआ करती थी। लेकिन 1978 के दंगों में संभल ने अपनी वह पहचान कहीं खो दी थी। या यूं कहें कि कट्टरपंथियों द्वारा मिटा दी गई थी।
संभल पहुंचेगा संगम का जल
संभल में सालों से बंद पड़े मंदिर का ताला टूट चुका है। बंद कुएं खुल गए हैं और तो और जमीन में दबी मूर्तियां भी एक-एक कर निकली जा रही हैं। लेकिन आज संभल में सनातन का भाग्य जागने वाला है। वो इसलिए क्योंकि तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए त्रिवेणी संगम के जल को संभल के सभी प्रमुख स्थान पर छिड़का जाना है। संभल के सभी प्रमुख तीर्थ स्थानों का गंगा जल से अभिषेक होगा। साथ ही खुदाई के दौरान खोजी गई मुर्तियों पर भी भी त्रिवेणी संगम का जल का जल छिड़का जाएगा।जो लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं जा पाए थे। वह इस कुंड में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।
#BreakingNews | संभल पहुंचेगा संगम का पवित्र जल
➡️ संभल के चार तीर्थ पर पहुंचेगा संगम का जल#sambhal #confluencewater #Sangam #BreakingNews #Jantantratv #JTV #Hindinews #LatestNews pic.twitter.com/Ct8Kab3Uzk
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 2, 2025
संभल के SP ने दी जानकारी
इस मामले में बात करते हुए संभल के SP K .K Bishnoi ने कहा कि “शासन द्वारा प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल टैंकर के माध्यम से जनपद में भेजा जा रहा है। यह जल संभल के चंदौसी स्थित वंश गोपाल तीर्थ, कुरुक्षेत्र मंदिर तीर्थ, नैमिषारण्य तीर्थ , तीर्थ रोड मंदिर हयातनगर के कुंडों में मिलाया जाएगा। जो लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में नहीं जा पाए थे वह इन कुंडों में स्नान कर सकते हैं। साथ ही इस पवित्र जल को अपने घर भी ले जा सकते हैं।”
दमकल विभाग की गाड़ियों में लाया गया ‘गंगा जल’
गंगा जल को दमकल विभाग की गाड़ियों में भर कर लाया गया है। कुंभ की व्यवस्था में संभल दमकल विभाग की टीम को लगाया था। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने वाली गाड़ियां प्रयागराज महाकुंभ पहुंची थी। लेकिन जब दमकल विभाग की टीम महाकुंभ संपन्न होने के बाद लौटी तो वह फायर ब्रिगेड की इन गाड़ियों में त्रिवेणी संगम का पवित्र भर कर अपने साथ ले आईं। जिसे अब संभल के सभी तीथों पर छिड़का जाएगा।
आपकों बता दें कि “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो चुका है। इस साल 65 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन, कई लोग किसी न किसी वजह से सनातन के इस महास्नान में आने से चूक गए, उनके लिए अब योगी सरकार ने एक खास पहल की शुरुआत की। इसके तहत अब यूपी के सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल घरों तक पहुंचाया जाएगा। होम डिलिवरी सेवा के जरिए घर-घर तक ये निर्मल जल पहुंचेगा।