Himani Narwal Murder Case : कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड (Himani Narwal Murder Case) में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से की है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए हुए आरोपी से पूछताछ कर ली है। यह हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी है। पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में कई नए खुलासे किए हैं।
मर्डर केस में हुई पहली गिरफ्तारी
बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या के बाद सूटकेस में भरकर उनके शव को फेंक दिया गया था। उनका शव हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह मिला था। जब उस लावारिस सूटकेस पर राहगीरों की नजर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। जब जांच-पड़ताल की गई, तो पता लगा यह शव किसी और का नहीं बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का था।
#BreakingNews | हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस में हुई पहली गिरफ्तारी
➡️ आज हो सकता है बड़ा खुलासा#HimaniNarwal #Congress #HaryanaNews #murdercase #BreakingNews #Jantantratv #JTv #hindiNews #LatestNews pic.twitter.com/v6kZktSBBi
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 3, 2025
“मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए ” – मां
हिमानी नरवाल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा में रोहतक में जुड़ीं और श्रीनगर तक गई थीं। फिलहाल जांच में अब तक पता लगा है कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस भरकर फेंक दिया गया था। हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर पाई है। हिमानी की मां ने कहा “मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे। लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई ? मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।”
जांच के लिए पांच टीमों का किया गया गठन
गौरतलब हो कि, कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या की जांच-पड़ताल करने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज निकाली जा रही है। साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है।