IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है। जिसके बाद जानकारी के मुताबिक जल्द ही लीग के मैच शुरू हो सकते हैं। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि किस तरह से लीग वापस से शुरू होगा। साथ ही सबसे पहले कौन-सी टीम मैच खेलने वाली है। जानकारी के मुताबिक 17 मई से IPL मैच फिर सकते है।
#BreakingNews | IPL 2025 के मैचों पर बड़ी खबर
➡️ IPL मैचों की नई तारीख का ऐलान- सूत्र
➡️ 17 मई से IPL मैच फिर सकते है- सूत्र#IPL2025 #matching2025 #LatestNews #breakingnews #Trending #jantantratv pic.twitter.com/QJlifHqU9v
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 12, 2025
फिर शुरू होगा आईपीएल 2025
बता दें कि आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था। तभी बीसीसीआई ने इस मैच को बीच में ही रद्द कर दिया था। इस मैच के रद्द होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल को अपडेट नहीं किया गया है। ना ही टीमों को प्वॉइंट्स को बांटा गया है।
PBSK vs DC के बीच हो सकता है पहला मुकाबला
सामने आई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंजाब और दिल्ली के बीच जिस मैच को धर्मशाला में रद्द कर दिया गया था, वो पहली बॉल से फिर खेला जाएगा। यानी आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत में PBSK vs DC पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के चलते स्थगित हुआ था मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने घर वापस लौट रहे थे। विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट रहे हैं। लेकिन IPL 2025 को लेकर शनिवार को रिपोर्ट्स सामने आई है कि बोर्ड बचे हुए 16 मुकाबलों को 3 स्टेडियम में कराने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यह मैच हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की मेजबानी में खेले जा सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।