महेश बाबू जो साई सूर्य डेवलपर्स के ब्रांड एंबेसडर थे उन्हें मिला लीगल नोटिस
साउथ के महानायक महेश बाबू अब फंस गए हैं एक कानूनी विवाद में। महेश बाबू एक बार फिर बन चुके हैं चर्चा का केंद्र हालांकि इस बार वो किसी फिल्म के चक्कर में नहीं बल्कि कानूनी विवाद के चलते चर्चा में आए हैं। महेश बाबू हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी के साथ उनके नातों की वजह से वह कानूनी तौर पर फंस गए हैं। रंगा रेड्डी जिला के खरीददार मंडल ने साई सूर्य डेवलपर्स से जुडे़ धोकाधड़ी के मामले में महेश बाबू पर लीगल नोटिस जारी कर दिया है। महेश बाबू साई सूर्य डेवलपर्स के ब्रांड एंबेसडर थे। हैदराबाद की एक डॉक्टर ने उनकी दर्ज करी हुई शिकायत में ये दावा जताया कि कंपनी द्वारा प्रचारित एक नामौजूद लेआउट में धन लगाने से उनका 34.8 लाख रुपये का नुकसान हो गया। महेश बाबू के सहयोग की वजह से डॉक्टर ने कंपनी की योजना पर भरोसा कर लिया।
ईडी ने भी कलाकार को बुलाया था पूछताछ के लिए
अप्रैल 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के विवाद के कारण महेश बाबू को पूछताछ के लिए बुलाया था। हलांकि महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी नहीं ठहराया। मामले को अगले महीने की सात तारीख तक रोका हुआ है। खरीददारों के आयोग ने महेश बाबू के सहित रियल एस्टेट फर्म और उसके मालिक कंचरला सतीश चंद्र गुप्ता को भी सुनवाई के लिए मौजूद होने को कहा है। महेश बाबू या उनकी टीम से कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।