Mock Drill on 31 May News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल जारी है। इस कायराना हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। साथ ही आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया था।
जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारत के जवानों ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक की इन नापाक कोशिशों को नाकाम तो किया। इस जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने बूरी तरह से बर्बाद हो गए। बाद में दोनों देशों के बीच 10 मई को सैन्य संघर्ष समाप्ति की घोषणा हुई।
#BreakingNews | पाकिस्तान सीमा से सटे 4 राज्यों में कल मॉक ड्रिल
➡️ गुजरात, पंजाब, राजस्थान, J&K में कल मॉक ड्रिल
➡️ सीमावर्ती राज्यों में अब हर महीने मॉक ड्रिल होगी#mockdrills #Gujarat #Punjab #Rajasthan #JammuAndKashmir #BreakingNews #Jantantratv #HindiNews #LatestNews… pic.twitter.com/IHNb10q93D
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 30, 2025
पाकिस्तान सीमा से सटे 4 राज्यों में मॉक ड्रिल
पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार भारत के हर नागरिक को हमले से बचाव के लिए अलर्ट करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी कोशिश के तहत नागरिक सुरक्षा की दूसरी मॉकड्रिल ऑपरेशन शील्ड शनिवार 31 मई को आयोजित की जा रही है।
ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉकड्रिल का आयोजन
इस ऑपरेशन शील्ड का मकसद लोगों को हर तरह के हमले (चाहे ड्रोन से हो या मिसाइल हो) से खुद को कैसे बचाया जाए, यह सिखाया जाएगा। बता दे कि यह मॉक ड्रिल पहले 29 मई को होनी थी। लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह मॉकड्रिल 31 मई को आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान से सटे सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी, जिनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था