Baba Bageshwar On Murshidabad Hinsa : पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। हिंसा के चपेट में आए मुर्शिदाबाद से कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों के पलायन की खबरें आ रही हैं। इस बीच अब मुर्शिदाबाद हिंसा पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
“हिंदू काफी डरे हुए” – धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “मैंने सुना है कि यहां से लोग भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत दिन नहीं होंगे जब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी हिंदू पलायन करना शुरू कर देंगे। हिंदू काफी डरे हुए हैं। यह सब पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। यह देश और खासकर हिंदुओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हिंदू एकजुट नहीं हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही सब बंद हो जाएगा।”
#WATCH मुर्शिदाबाद,पश्चिम बंगाल
➡️”मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी हिंदू पलायन करेंगे”
➡️बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा#MurshidabadViolence #WestBengal @bageshwardham #bageshwardham #bageshwarbaba #jantantratv pic.twitter.com/Ssqp2nAjys
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 14, 2025
सुवेंदु अधिकारी ने उठाया था मुद्दा
दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। जिस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि ” 400 से अधिक हिंदुओं को मुर्शिदाबाद से भाग कर अलग-अलग जगह पलायन लेना पड़ रहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए था। भाजपा नेता ने आगे कहा कि कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान में 400 से अधिक हिंदू बाहर जाकर पलायन लेने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था कि “टीएमसी की तुष्टिकरण नीतियों ने कट्टरपंथी तत्वों को प्रोत्साहित किया है। हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही जमीन पर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कानून-व्यवस्था की इस विफलता के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।”















