Nijjar killing: खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के महीनों बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार(18 सितंबर) को गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर आरोप लगाया है। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।” आपको बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भारतीय राजनयिक को निष्कासित की जानकारी दी जोली ने
मेलानी जोली पीसी एमपी एक कनाडाई राजनीतिज्ञ और वकील हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2021 से विदेश मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया है। तो विदेश मंत्री मेलानी जोली ने जानकारी देते हुए बताया कि कनाडा सरकार ने सोमवार को एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा ने भारतीय राजनयिक के निष्कासन का कदम उस समय लिया। जब पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया है।

ट्रूडो का बयान भारत ने किया खारिज
कनाडा सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने संसद में ट्रूडो के बयान और कनाडा के विदेश मंत्री के बयान को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “कनाडा में हिंसा के किसी भी मामले में भारत सरकार की भागीदारी के बिल्कुल आरोप बेतुके और गलत हैं।”
जून में हुई थी हत्या
बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरदीप सिंह निज्जर का पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव से ताल्लुक था। NIA ने खालिस्तानी नेता को भगोड़ा घोषित किया था। इसके अलावा उस पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।
