Neha Kakkar Viral Video : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके मेलबर्न कॉन्सर्ट का है। इस कॉन्सर्ट के दौरान वह बुरी तरह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। दरअसल सिंगर नेहा कक्कड़ अपने शो के लिए काफी देरी से पहुंची थीं। जिसकी वजह से ऑडियंस सिंगर पर भड़क उठी। लोगों ने उन्हें शो से वापस जानें तक को कह दिया।
स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोईं नेहा
तीन घंटे देरी नेहा कक्कड़ के से पहुंचने पर ऑडियंस में कुछ लोगों ने उनके लिए हूटिंग की। कई लोग उनसे नाराज भी नजर आए। हालांकि नेहा ने फैंस से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी, लेकिन जनता के विरोध के बाद वे स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने ऑडियंस से माफ़ी मांगते हुए कहा कि “दोस्तों, इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है। मैंने जिंदगी में कभी भी किसी को इंतजार नहीं करवाया है। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मैं ध्यान रखूंगी की मैं आप सभी को डांस करने पर मजबूर कर दूं।”
टोनी ककड़ ने जनता से किया सवाल
वहीं सिंगर टोनी कक्कड़ को अपनी बहन को रोता देख गुस्सा आ गया। उन्होंने बहन के देर से आने का ठीकरा किसी और के सिर पर फोड़ दिया। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ” एक सवाल है मान लो कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। लेकिन जब आप वहां पहुंचे और कुछ भी बुक नहीं हो तो आपको कैसा लगेगा। आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?”
साथ ही टोनी कक्कड़ ने कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी भी शेयर की है, जिन्होंने भद्दे कॉमेंट्स किए हैं। मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें एक फैन स्टेज पर खड़ी होकर रो देती है। उन्होंने लिखा कि “फैंस का रोना फेक नहीं है तो आर्टिस्ट का कैसे फेक होगा।”