Pakistan On Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से जो तगड़ी मार मारी थी, उसको लेकर पाकिस्तान आए दिन नए-नए झूठ बोलता रहता है। कभी झूठी तस्वीर के जरीए हमले का दावा करता है। लेकिन उस तस्वीर की पोल पट्टी खुलने में ज्यादा समय नहीं लगा। जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तानी आर्मी की खूब किरकिरी होती है। पाकिस्तान की असलीयत पूरी दुनिया देख चुकी है। दुनिया भर का झूठ बोलने के बाद पाकिस्तान ने ये खुद कबूल लिया है कि उसको भारत से OPERATION SINDOOR के तहत बहुत तगड़ी मार पड़ी है।
पाकिस्तान ने कबूला सच
भारत ने 9 आतंकी अड्डों और 11 एयरबेस पर हमले की बात आधिकारिक तौर पर दुनिया को बताई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी झूठी जीत का जश्न मना रहा था। लेकिन अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पहलगाम आतंकी हमले पर डोजियर बनाया है। उसमें भारत की तरफ से 28 जगहों पर हमले की बात को स्वीकार किया गया है। भारत ने तो सिर्फ 9 आतंकी अड्डों और 11 एयरबेस पर हमले की बात बताई थी।
20 जगहों पर भारत ने मचाई तबाही
पाकिस्तान अब बता रहा कि “भारत ने उस पर उन 20 जगहों के अलावा पेशावर में जाकर हमला किया। झांग जो पाकिस्तान के पंजाब का ही एक इलाका है, वहां पर भी हमले का दावा किया गया है। उसके बाद सिंध में मौजूद एक शहर हैदराबाद पर भी भारत ने ATTACK किया और पंजाब के गुजरावाला में गुजरात एक जगह है वहां पर भी भारत के हमले की बात स्वीकार की गई है। इसके अलावा भावलनगर, छोर और अटक में भी पाकिस्तान ने भारत के अटैक की बात मानी है। ये वो 8 नाम है जिनको निशाना बनाने का दावा तो भारत ने भी नहीं की थी”।