Holi Celebration in AMU : उत्तर-प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) अक्सर चर्चाओं का हिस्सा रहती है। हाल ही में यूनिवर्सिटी होली मामले को लेकर विवादों में है। बढ़ते विवाद के बीच यूनिवर्सिटी ने हिंदू छात्रों को कैंपस परिसर के अंदर होली मनाने की इजाजत दे दी है। AMU प्रशासन ने एनआरएससी हाल में छात्रों को होली खेलने की इजाजत दी है। एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो बी बी सिंह ने कहा “13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र इस हॉल में आकर होली खेल सकता है।”
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ने होली खेलने की दी परमिशन
प्रो बी बी सिंह ने कहा कि “एनआरएससी हॉल 2 दिन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का हॉल खुला रहेगा। छात्र दो दिन यहां आकर जमकर रंग के साथ होली मना सकते हैं।” दरअसल कुछ दिन पहले एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी। हालांकि AMU प्रशासन ने छात्रों को होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी। लेकिन बढ़ते विवाद के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने कदम पीछे हटा लिए। प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि “नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी।”
2 दिन होली खेलने की मिली परमिशन
एएमयू प्रशासन ने की तरफ से अब यह साफ़ कर दिया गया है कि “यूनिवर्सिटी हॉल में कोई भी होली खेल सकते हैं। जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी के इस फैसले का काफी विरोध किया था। उन्होंने कहा कि “एएमयू को सभी धर्मों का सम्मान रखते हुए उनके कार्यक्रम को अनुमति दी जानी चाहिए।”
होली को लेकर बढ़ते विवाद के बाद सियासत भी गर्माने लगी थी। अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि ” कोई भी एएमयू परिसर में होली खेलने से रोक नहीं सकता है।” उन्होंने हिंदू छात्रों का समर्थन करते हुए कहा “अगर हिंदुओं को होली खेलने में कोई परेशानी आती है, तो मैं उनकी मदद के लिए मौजूद रहूंगा।”