Pakistan PM Shahbaz Sharif : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों से मिलने के लिए आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी देखा-देखी अपनी सेना से मिलने पहुंच गए। उन्होंने पसरूर आर्मी छावनी का दौरान किया और जवानों से मुलाकात की। साथ ही वहां मौजूद भारत के साथ हालिया संघर्ष में शामिल सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के जानकारी ली।
शहबाज शरीफ ने की पीएम मोदी की नकल
जिसके बाद शहबाज शरीफ भाषण देने के लिए अपनी सेना के टैंक पर चढ़ गए और एक बार फिर अपनी सेना के झूठे कसीदे पढ़ने लगए। शहबाज के साथ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर भी मौजूद थे। यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया था। इसी वजह से पाकिस्तान ने इसकी तस्वीरों में एयरबेस के हिस्सों को नहीं दिखाया। शहबाज ने इस दौरान एक बार फिर भारत और भारतिय सेना के खिलाफ खूब सारा जहर उगला।
पाकिस्तानी पीएम का बना मजाक
पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने के बाद शहबाज का अपने एयरबेस पहुंचना सोशल मीडिया पर मजाक बन गया है। शहबाज पीएम मोदी की नकल कर रहे थे। वह पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे और टैंक पर चढ़ गए। जो उनकी ही बेइज्जती की वजह बन गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान के नेतृत्व पर गर्व है। जब भी हमारा दुश्मन आगे बढ़ने की बात करता सेना प्रमुख मुझसे कहते थे कि मैं इस तरह से जवाब दूंगा कि हमारी बहादुरी किस्से रिटायर होने के बाद किताब में लिखूंगा।”
शहबाज ने फिर उगला जहर
शहबाज के साथ सेना प्रमुख आसिम मुनीर और एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर भी नजर आए। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी सैन्य अधिकारियों के साथ वहां मौजूद थे। शहबाद ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि “अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया तो वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। पाकिस्तान का पानी पर पूरा हक है।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया है। पाकिस्तान ने इसके जवाब भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई। भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया। फिर 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति भी बन गई है।