Hera Pheri Rawal News : बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म में ‘हेरा फेरी’ शुमार है। अब तक हेरा फेरी के 2 पार्ट आ चुके हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया है। हर किसी ने इन फिल्मों का मजा पूरे परिवार के साथ लिया है। दो फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब मेकर्स तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म का तीसरा भाग लंबे समय से सुर्खियों में है। फैंस राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
टूट गई राजू, श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी
फिल्म के दो भाग में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाया था। तीनों ने दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। लेकिन इन सबके बीच फैंस के लिए एक बूरी खबर सामने आई है। जिससे फैंस का दिल पूरी तरह से टूट चुका है। हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 से दर्शकों को हंसाने वाली तिकड़ी अब टूट चुकी है। इस पर एक्टर ने खुद मुहर लगाई है।
परेश रावल ने किया फिल्म से किनारा
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, परेश रावल हेरा फेरी 3 में नहीं नजर आएंगे। एक्टर ने खुद फिल्म से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। यानी परेश रानल अपने फेमस किरदार में अब फैंस को हंसाते हुए नजर नहीं आएंगी। इस खबर ने उनके फैंस को काफी परेशान और निराश कर दिया है। फिल्म से परेश रावल के बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया जा रहा है। खुद परेश रावल ने इस खबर की पुष्टि की है।
“हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आउंगा” – परेश रावल
परेश रावल ने कहा कि “हां यह सच है, मैं अब हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आउंगा।” परेश रावल ने हेरा फेरी के दो भागों में बाबू राव का सबसे अहम और मजेदार किरदार निभाया है। लोगों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया है। आज भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मीम्स का भी वह बेहद अहम हिस्सा हैं। उनका फिल्म से बाहर होना फैंस के लिए बेहद निराशा जनक खबर है।”
क्या परेश रावल को मना पाएंगे मेकर्स?
गौरतलब हो कि, हेरा फेरा के ऐलान के बाद पहले अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। लेकिन बाद में वह फिल्म में शामिल होने के लिए मान वहीं प्रियदर्शन पहले इसे डायरेक्ट करने से मना कर रहे थे, जिन्होंने फिल्म में डायरेक्टर के रूप में वापसी की। अब फैंस का मानना है कि मेकर्स परेश रावल को भी फिल्म में शामिल होने के लिए मना लेंगे।