Parliament Budget Session : संसद में बजट सत्र का आज 5वां दिन जारी है। इस दौरान अमेरिका से भारतीय नागरिकों की वापसी पर विपक्षी सांसदों का जमकर हंगामा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, गुरूवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। पीएम मोदी इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा।
धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिया जवाब
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति का भाषण प्रेरणादायक और प्रभावी था तथा उसने हम सभी को आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखाया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए…”
विकास मॉडल पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “सबका साथ, सबका विकास’ पर यहां बहुत कुछ कहा गया। ये हम सब का दायित्व है। इसीलिए देश ने हम सब को यहां बैठने का अवसर दिया है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे सबका साथ सबका विकास के संबंध में कुछ अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती है। ये उनकी सोच के बाहर है। उनके रोडमैप में सही नहीं बैठता। इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है, उनके लिए सबका साथ, सबका विकास संभव ही नहीं है। देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल का परखा है, समझा है और समर्थन दिया है। हमारे विकास के मॉडल को एक शब्द में अगर कहना है तो मैं कहूंगा ‘नेशन फर्स्ट’ 2014 के बाद देश को एक नया मॉडल देखने को मिला। ये नया मॉडल तुष्टिकरण पर नहीं संतुष्टिकरण पर भरोसा करता है”।
SC और ST एक्ट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीएम मोदी ने SC और ST एक्ट पर कहा कि “हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है। हमारे देश में जब जब आरक्षण का विषय आया, उसे समस्या के समाधान के लिए सत्य को स्वीकार करने का काम नहीं हुआ। देश में विभाजन कैसे हो, तनाव कैसे पैदा हो, वही तरीके अपनाए गए। पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया और सबके साथ, सबके विकास के मंत्र के साथ दिया। हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया। इस निर्णय का SC, ST और OBC समाज ने स्वागत किया।”
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
बाबासाहेब के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “बाबासाहेब को चुनाव में पराजित करने के लिए क्या क्या नहीं किया गया। कभी भी बाबासाहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। इस देश के लोगों ने बाबासाहेब की भावना का आदर किया। आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा। कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा। इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “इस देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है। संविधान की आत्मा को किस तरह से कुचला गया। वो भी सत्ता सुख के लिए किया गया। ये देश जानता है। 2013 में 2 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति थी। आज हमने 12 लाख तक की आय में इनकम टैक्स में मुक्ति कर दी है।”
स्टार्टअप रिवॉल्यूशन पर भी दिया जवाब
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “स्टार्टअप के रिवॉल्यूशन को दुनिया ने देखा है। ये स्टार्टअप चलाने वाले ज्यादातर मध्यम वर्ग के नौजवान हैं। हमने शिक्षा नीति में बदलाव लाकर मातृ भाषा में शिक्षा पर बल दिया है। हमने बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए। कांग्रेस के शासन ने भारत को दुनिया की सबसे धीमी आर्थिक वृद्धि दर में धकेल दिया। इस विफलता को दुनिया में ‘हिन्दू रेट ऑफ ग्रोथ’ कहने लगे।”