US Plane Crash News : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीप एक भीषण विमान हादसा हुआ है। PSA एयरलाइंस का प्लेन सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में जा गिरा। सूत्रों के अनुसार, विमान में करीब 64 यात्री सवार थे, इसमें से 4 क्रू मेंबर शामिल थे।
मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद से वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है। इस हादसे पर अधिक जानकारी देते हुए अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने बताया है कि “इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। लेकिन अभी तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।”
एयरलाइन कंपनी का बयान
अमेरिकन एयरलाइंस ने हादसे पर बयान जारी कर कहा “हादसे से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि “PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटना का शिकार हो गई है। इससे जुड़ी बाकी की जानकारी बाद में दी जाएगी।”
विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया
इस हादसे पर BNO की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। टकराने के बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। विमान में कुल 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।