PM Modi Man Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने की तरह इस महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नव संवत्सर की बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज मेरे सामने बहुत सारी चिट्ठियां रखी हुई हैं, जिनमें रोचक तरीके से लोगों ने अपनी बात को रखा है। पीएम मोदी ने कई भाषाओं में नव संवत्सर की बधाईयों वाले कई पत्रों को पढ़ा। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों के लिए कुछ खास बातें कि हैं।
#pmmodi | ‘मन की बात’ देशवासियों से संवाद
➡️ “माता-पिता छट्टीयों की यादों को #HOLIDAYMEMORIES के साथ जरुर साक्षा करे..”@PMOIndia #PM #BJP #Navratri2025 #HOLIDAYMEMORIES #jantantratv #JTV #HindiNews pic.twitter.com/pEaOwnjCBo
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 30, 2025
बच्चों के लिए पीएम का खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में कहा, “गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ एक नया शौक विकसित करने का भी है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, तो उसे #MyHolidays के साथ ज़रूर शेयर करें।”
#pmmodi | ‘मन की बात’ देशवासियों से संवाद
➡️ “माता-पिता छट्टीयों की यादों को #HOLIDAYMEMORIES के साथ जरुर साक्षा करे..”@PMOIndia #PM #BJP #Navratri2025 #HOLIDAYMEMORIES #jantantratv #JTV #HindiNews pic.twitter.com/pEaOwnjCBo
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 30, 2025
पानी संरक्षित पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 7-8 वर्षों के दौरान नवनिर्मित टैंकों, तालाबों और अन्य जल पुनर्भरण संरचनाओं के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी कितना होता है? गोविंद सागर झील में 9-10 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित नहीं किया जा सकता है।”
योग दिवस पर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “योग दिवस आने में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है। अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है तो अभी करें, अभी भी देर नहीं हुई है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल पहले 21 जून 2015 को मनाया गया था। अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है। हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं।”
“महुआ के फूलों से कुकीज” – पीएम मोदी
120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे गांवों के लोग और खासकर आदिवासी समुदाय महुआ के फूलों के महत्व को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूलों से कुकीज बनाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश के राजाकोह गांव की चार बहनों के प्रयासों से महुआ के फूलों से बनी कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रही हैं। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी 2 बहनों ने महुआ के फूलों के साथ एक नया प्रयोग किया है।”
“गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है। देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें यह हमारी प्राथमिकता है। देश में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छे से अच्छा इलाज मिले, कोई भी देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित ना रहे, अपना जीवन देश के लिए दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता सताती ना रहे, यह सरकार की नीति है। इसलिए आयुष्मान भारत के कारण आज करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है…बीते 10 साल में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। जहां से लोगों को देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन से कंसल्टेशन मिलता है, प्राथमिक इलाज मिलता है और आगे के लिए सहायता होती है। उन्हें रोगों की जांच के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ रहा है।”