ICC Test cricketer of the year : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पीछे छोड़ ये अवॉर्ड हासिल किया है। बुमराह ने पहली बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। वह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाला छठे भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले ये अवॉर्ड राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे बुमराह
बुमराह ने पिछले साल ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के पसीना छूटा दिए थे। साल 2024 में उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने केवल 5 टेस्ट मैच में 32 विकेट हासिल किए थे। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का मिली थी लेकिन 31 वर्षीय बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
बुमराह के लिए ये अवॉर्ड काफी स्पेशल
जसप्रीत बुमराह ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि “आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलने से में काफी खुश हूं। टेस्ट फॉर्मेट हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है। मैं हमेशा इसी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं। आईसीसी से यह सम्मान मिला बेहद ख़ुशी की बात है। पिछला साल मेरे लिए काफी स्पेशल था। बहुत साड़ी सीख और जीत मिली है।पिछले साल कई विकेट स्पेशल रहे लेकिन पोप का विकेट बेहद खास था। उस विकेट की वजह से मोमेंटम चेंज हो गया था।”