Mahakumbh 2025 News : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाने वालों की श्रद्धालुओं की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। वहीं 29 जनवरी को आने वाली मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में उत्तर-प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पिछले 17 दिनों में संगम में 5 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं।
15 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई
बता दें कि प्रशासन की तरफ से महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। महाकुंभ को लेकर जिस तरह से पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतो और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था।
आस्था का महासागर
गौरतलब हो कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। इस दिन महाकुंभ में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली थी। महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख लोगों ने स्नान किया था। वहीं 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान कके साथ साथ मकर संक्रांति भी थी। इस दिन भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली थी।