Vicky Kaushal Chhaava : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना (Vicky Kaushal – Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ (Chhava) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। लेकिन फिल्म की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ‘छावा’ ने रिलीज के दो हफ्तों में जबरदस्त कलेक्शन किया है।
फिल्म को लेकर फैंस में दीवानगी
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर (Lakshman Utekar) ने किया है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर दीवानगी शुरू से ही देखने को मिल रही है। जो अब लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिल्म हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। अब तक फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा वसूल लिया है। वहीँ अब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी है।
2025 की पहली 400 करोड़ पार वाली फिल्म
‘छावा’ जब से रिलीज हुई तब से फैंस के दिलो पर राज कर रही है। वहीं अब अगर इसकी कामयाबी की बात करें तो विक्की कौशल और रश्मिका की ये फिल्म साल 2025 की पहली 400 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली फिल्म है।
कैसा रहा छावा का अब तक का कलेक्शन ?
- ‘छावा’ ने 31 करोड़ से ओपनिंग
- पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपयों की कमाई
- 8वें दिन ‘छावा’ ने 23.5 करोड़ का कलेक्शन
- 9वें दिन फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई
- 11वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपयों की कमाई
- 12वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 18.5 करोड़ रुपये
- वहीं 13वें दिन ‘छावा’ की कमाई 23 करोड़ रुपये
- वहीं अब अगर 14वें दिन की बात करे तो इसने 12 करोड़ कमाई की
- इसके कुल कलेक्शन की बात करे तो 412.50 करोड़