Mahakumbh Mela 2025: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) अब खत्म हो चुका है। इस दौरान इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि कई श्रद्धालु किसी न किसी कारणवश इस महाकुंभ में नहीं पहुंच सके। ऐसे ही लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए यूपी सरकार ने एक योजना खोज ली है। ताकि सभी लोगों को संगम में डुबकी लगाने का पुण्य मिल सके।
घर-घर पहुंचेगा संगम का जल
उत्तर-प्रदेश सरकार की योजना के तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग को इसके जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य में सभी 75 जिलों में दमकल वाहनों के माध्यम से संगम का जल पहुंचाया जाएगा। योजना के मुताबिक सबसे पहले वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर और गोरखपुर समेत 21 जिलों में यह संगम का पवित्र गंगाजल भेजा जाएगा। इसके बाद बाकि बचे हुए जिलों में यह जल पहुंचाया जाएगा।
#BreakingNews | सभी 75 जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी योगी सरकार
➡️ फायर टेंडर सभी जिलों में संगम का जल पहुंचाएंगे
➡️ कुंभ में शामिल ना होने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा जल@myogiadityanath #MahaKumbh2025 #TrendingNews #Jantantratv #JTV pic.twitter.com/u5rplAoYFk
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 1, 2025
कैदियों ने भी किया संगम के जल में स्नान
इस बार महाकुंभ (Mahakumbh) में पहली बार जेलों में बंद कैदियों के लिए भी संगम के जल में स्नान की वयवस्था की गई थी। जेलों में बंद 90 हजार से अधिक बंदियों को संगम के पवित्र जल में स्नान करने का मौक़ा मिला। सरकार चाहती है कि कोई भी श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अनुभव से दूर ना रहे।