PM Modi US Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को अमेरिका (America) के व्हाइट हाउस से बुलावा आया है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने पुराने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से फोन पैर बातचीत की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी थी। सोमवार (27 जनवरी) को हुई इस बातचीत में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर बातचीत हुई।
जल्द अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
व्हाइट हाउस के बयान में यह बात सामने आई है। इस बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच दोनों देशों की मित्रता और रणनीतिक संबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस दौरे को लेकर भी चर्चा हुई है।
अमरिका की दो चेतावनी
व्हाइट हाउस के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने के बारे में काफी विस्तार से चर्चा हुई है। मिडिल ईस्ट और यूरोप में शांति को लेकर भी दोनों में बातचीत हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने को लेकर भारत पर जोर दिया है। भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत है। दोनों देश आपस में सहयोग करते आए हैं। लेकिन सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के दौरान दो चेतावनी छुपी हुई है। पहली : डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच निष्पक्ष व्यापार और दूसरा अमेरिका में बने हथियारों को खरीदने पर जोर दिया है।