Sky Force Collection : अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। पिछले दो सालों में अक्षय कुमार के करियर हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म में से एक है। अब ऐसे में सबकी निगाहें फिल्म के कलेक्शन पर टिकी हुई है।
फिल्म ने की दमदार शुरुआत
फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार करते हैं। लेकिन उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2021 की सूर्यवंशी थी। अब स्काई फोर्स से उम्मीद है कि यह अक्षय कुमार की हिट लिस्ट में पड़े सूखे को खत्म कर देंगे। पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उछाल मारा। अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है।
फिल्म करेगी तगड़ी कमाई
यह फिल्म अनिल कपूर (Anil Kapoor) और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी है। इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में स्काई फोर्स ने काफी अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी-खासी कमाई करने वाली है।