PM Modi In Gir National Park : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। पीएम मोदी रविवार, 2 मार्च को गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे थे। जहां से अगली सुबह सोमवार, 3 मार्च को वह जंगल सफारी पर निकल गए।
पीएम मोदी ने की जंगल सफारी
पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया था। रविवार, 2 मार्च को पीएम मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है।
#NewsUpdate | PM मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की@PMOIndia @narendramodi @BJP4India #girnationalpark #PMModi #BJP #BreakingNews #Jantantratv #hindinews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/S1lFvPeBoK
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 3, 2025
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी बनने के बाद पीएम मोदी गिर में पहली बार सफारी की। विश्व वन्य जीव दिवस पर पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान पीएम कैमरे में तस्वीरें कैद करते भी नजर आए। रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी के खूब मजे लिए। उनके साथ कई मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
Here are some more glimpses from Gir. I urge you all to come and visit Gir in the future. pic.twitter.com/IKIFI9hcgI
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
एनबीडब्ल्यूएल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम
पीएम मोदी मुख्यालय सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की भी अध्यक्षता करने वाले हैं। बता दें कि, एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं। इस बैठक में सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव भी शामिल होंगे। वहीं बैठक के बाद मोदी सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे।