PM Modi UK Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर है ऐसे में वह अपने पहले पड़ाव में वृहस्पतिवार को लंदन पहुंचे है। जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही लोग अभिभूत हो गए। उनके चेहरे पर पीएम मोदी को देखने का अलग ही उत्साह था । प्रधानमंत्री ने अपने देश के लोगों द्वारा किए गए इस उत्साही स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा…
पीएम मोदी ने अपने स्वागत की तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “यूके( United Kingdom) में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है।”
पीएम का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत और अभिवादन किया
पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने अभिवादन और स्वागत किया। इस दौरान भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारों के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए। वहीं पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर उनसे हाथ मिलाया और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने उत्साह व्यक्त किया।
पीएम मोदी से मिलाया हाथ, कहा- ‘यह एक अद्भुत अनुभव था’
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रवासी भारतीय सदस्य गहना गौतम ने कहा, “…मैं अभी पीएम से मिली। वह हमारे पास से गुजरे। यह एक अवास्तविक क्षण था। मुझे अपना हाथ मिलाना पड़ा। वह बहुत गतिशील हैं। यह एक अद्भुत अनुभव था। यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा दूसरे स्तर पर है।” इसी तरह, संजय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। वह यहां एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य के लिए आए हैं। हम उन्हें और भारत को शुभकामनाएं देते हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।” प्रवासी सदस्य शिवानी ने भी इस मुलाकात के भावनात्मक प्रभाव पर बात की। “हमने दो बार हाथ मिलाया और उन्होंने मेरे सिर पर आशीर्वाद भी दिया। उनसे मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम बहुत धन्य हैं कि वे यहां आए। आज हम सभी बहुत खुश हैं।”
दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हो सकता है हस्ताक्षर
पीएम की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है। उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने न्योता दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से मुलाकात भी करेंगे। ब्रिटेन में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देंगे। भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को औपचारिक रूप दिया जाएगा। इसके बाद वह मालदीव जाएंगे।