Rahul Gandhi News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनावों में बड़ी धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा यह धांधली अगली बार बिहार में होगी और फिर वहां जहां भाजपा हार रही होगी।
महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा कि ” चुनाव कैसे चुराया जाए? 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली करने का खाका था। मेरा लेख दिखाता है कि यह कैसे हुआ, चरण दर चरण:
चरण 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में धांधली
चरण 2: फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करें
चरण 3: मतदान प्रतिशत बढ़ाएं
चरण 4: फर्जी मतदान को ठीक उसी जगह लक्षित करें जहां भाजपा को जीतना है
चरण 5: सबूत छिपाएं
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि “यह समझना मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी हताश क्यों थी। लेकिन धांधली मैच फिक्सिंग की तरह है – जो पक्ष धोखा देता है वह खेल जीत सकता है, लेकिन संस्थानों को नुकसान पहुँचाता है और परिणाम में जनता का विश्वास खत्म करता है। सभी चिंतित भारतीयों को सबूत देखना चाहिए। खुद ही फैसला करें। जवाब मांगें। क्योंकि महाराष्ट्र की मैच फिक्सिंग अगली बार बिहार में होगी, और फिर जहां भी भाजपा हार रही है। मैच फिक्सिंग चुनाव किसी भी लोकतंत्र के लिए जहर है।”
शहजाद पूनावाला का पलटवार
राहुल गांधी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी अब तक सेना पर निशाना साध रहे थे, फिर उन्होंने सांसदों पर निशाना साधा, अब संवैधानिक संस्थाओं की बारी है। उन्हें लगता है कि उनकी पारिवारिक संस्था, संवैधानिक संस्थाओं के ऊपर है। यदि वे कोर्ट में केस हारते हैं तो कोर्ट खराब है, केस जीते तो कोर्ट ठीक।”
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि “चुनाव हारे तो चुनाव आयोग खराब, चुनाव जीते तो चुनाव आयोग ठीक। चुनाव आयोग द्वारा करवाए गए चुनाव तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और बंगाल में ठीक होते हैं लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में गड़बड़ हो जाती है। महाराष्ट्र चुनाव के विषय में बहुत विस्तार से चुनाव आयोग ने हर एक बिंदु पर जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि कैसे पूरी चुनावी प्रक्रिया में कांग्रेस के लोग भी शामिल होते हैं। पूरी दुनिया में जब चुनाव आयोग का डंका है तो राहुल गांधी एक शंका बनाकर रखना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि आने वाले चुनाव भी वे(कांग्रेस) हारने वाले हैं इसलिए कोई बहाना बनाकर तो रखना जरूरी है।”