Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। रोहित शर्मा के इस फैसले से हर कोई हैरान है। पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद किया था जब टीम इंडिया उनकी कप्तानी में चैंपियन बनी है। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास की घोषणा की थी। टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बावजूद रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला जारी रखा। ऐसे में अब करीब 10 महीने बाद रोहित शर्मा ने टी20 से रिटायरमेंट पर अपनी दिल की बात कही है।
टी 20 से संन्यास के समय रोहित ने क्या कहा था?
रोहित ने कहा, मैंने टीम में जो हासिल की है वह ऐसे ही नहीं मिला। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे पता है कि मैंने अपने जीवन में क्या-क्या किया है और यहां तक पहुंचने के लिए मैं किन-किन चीजों से गुजरा हूं। मुझे इन सब चीजों का अंदाजा है। तो सवाल ये है कि आप क्यों छोड़ना चाहते हैं? अगर आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और रिजल्ट दे रहे हैं तो क्यों?
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘अगर हम टी20 विश्व कप नहीं जीतते तब भी मैं संन्यास की घोषणा करने वाला था। क्योंकि मैंने बहुत कोशिश कर ली थी और मेरे लिए टी20 विश्व कप के बाद जारी रखना ठीक नहीं था। आपको दूसरों को भी मौके देने होते हैं, लेकिन जीतने के बाद आपको लगता है कि आप में अभी भी कुछ बाकी है। आप अच्छा खेल रहे हैं और आपने रिजल्ट भी दिया है,तो क्यों नहीं? क्यों नहीं इसे जारी रखें?’
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर क्या बोले सौरव गांगुली?
इंडिया टुडे के मुताबिक सौरव गांगुली ने कहा, “रिटायरमेंट एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है। मैं मानता हूं कि यह उनकी रिटायरमेंट के लिए सही समय था। उन्होंने भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेला है और मैं भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का एक मुख्य कारण उनकी खराब फॉर्म भी रही। उनके अंडर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी करारी शिकस्त मिली थी। नतीजन भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया था। पिछली 3 टेस्ट सीरीज की 15 पारियों में रोहित ने सिर्फ 164 रन बनाए थे।