Sambhal Hinsa News : समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउररहमान बर्क संभल हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश होने के लिए नखासा थाने पहुंचे। एएसपी श्रीशचंद और सीओ कुलदीप सिंह ने उसने ढाई घंटे तक पूछताछ की। पेशी से पहले सांसद ने कानून और संविधान में विश्वास जताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।
SIT ने किया था बर्क को तलब
समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। आज मंगलवार, 8 मार्च को SIT संभल हिंसा मामले में उनसे पूछताछ करेगी। SIT उनसे जानना चाहती है कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में उनकी क्या भूमिका थी। पुलिस को बर्क के बारे में जानकारी जफर अली नाम के एक व्यक्ति ने दी थी। इसके अलावा, बर्क के मकान को लेकर भी जांच चल रही है।
जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ करेगी SIT
SIT ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजा था। SIT 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा के बारे में कई सवालों के जवाब जानना चाहती है। इस हिंसा के मुकदमे में बर्क का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही 23 मार्च को जफर अली को गिरफ्तार किया था। जफर अली जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने पूछताछ के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम लिया था। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि 24 नवंबर की हिंसा जफर अली और जियाउर्रहमान बर्क की साजिश थी।
#BreakingNews | संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क से आज होगी
पूछताछ➡️ सांसद पर हिंसा, सरकारी कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप
➡️ बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने और बिजली चोरी के आरोप#sambhalviolence #ziaurrehmanbarq #Update #YogiAdityanath #latestupdates #latest #BreakingNews… pic.twitter.com/ruhHpBGSEV
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 8, 2025
क्या है संभल हिंसा मामला
संभल हिंसा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई एक हिंसक घटना है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। यह घटना नवंबर में हुई थी, जब पुलिस-प्रशासन पर जक घर की छत से फायरिंग और पथराव किया गया था। पुलिस-प्रशासन पर हमले के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की गई।
घटना के पीछे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच तनाव की भूमिका हो सकती है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे। घटना ने समाज में तनाव को बढ़ा दिया है।
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सांसद जिया उर रहमान बर्क से पूछताछ की जा रही है।