Elon Musk On Tarrif : अमेरिका के टैरिफ कार्ड का असर पूरा दुनिया पर देखने को मिल रहा है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। टैरिफ के कारण उनकी कुल संपत्ति 30 हजार करोड़ डॉलर से नीचे आ गई है। उनके साथ ऐसा नवंबर 2024 के बाद यह पहली बार हुआ है।
मस्क ने टैरिफ वापस लेने की लगाई गुहार
डोनाल्ड ट्रंप की नई नीति का उनके दोस्त मस्क को भी काफी नुकसान हो रहा है। इस झटके को बाद अब मस्क ने ट्रंप से इस मुद्दे पर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने टैरिफ को लेकर बड़ी सिफारिश की है। साथ ही इसे ट्रंप से वापस लेने की भी मांग की है।
440 करोड़ डॉलर का मस्क को हुआ नुकसान
एलन मस्क को एक दिन में 440 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिसका असर उनकी संपत्ति पर पड़ सकता है। टैरिफ के चलते उनकी कुल संपत्ति 30 हजार करोड़ डॉलर से नीचे आ गई है। शुक्रवार को उन्हें 3100 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था। इसके साथ ही साल 2025 की शुरुआत से अब तक एलन मस्क कुल 13.5 हजार करोड़ डॉलर गंवा चुके हैं।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है। उन्होंने इस अपील में टैरिफ पर अपना फैसला वापस लेने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने सीधे ट्रंप से मिलकर अपना पक्ष रखा है।
मस्क के भाई ने टैरिफ का किया विरोध
एलन मस्क के भाई और टेस्ला के बोर्ड मेंबर किंबेल मस्क ने भी सोमवार को टैरिफ की आलोचना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि “ट्रंप भले ही टैरिफ की मदद से अमेरिका में नौकरियां वापस ला सकें, लेकिन इससे चीजों की कीमतें कम नहीं होंगी। साथ ही टैक्स भी उतना ही देना होगा।