Muskan Rastogi Pregnant News : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान गर्भवती हो चुकी है। वह 30 दिन की गर्भवती है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई। उसे जेल में उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद जांच के लिए ले जाया गया। जिसके बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट में मुस्कान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस केस में अब नई चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है।
मुस्कान के कोख में पल रहा बच्चा किसका?
बता दें कि मुस्कान के माता-पिता ने साफ कह दिया है कि उनकी बेट उनके लिए मर चुकी है। इसके साथ ही इस मामले पर सौरभ के भाई का कहना है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए। अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो परिवार उसे स्वीकार करेगा वरना नही्ं। गौरतलब हो कि मुस्कान और उसके प्रेमा साहिल ने सौरभ के लंदन से लौटने के 6 दिन बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। शव के 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। पति की जान लेने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हनीमून मनाने के लिए हिमाचल के कसोल चले गए थे।
सौरभ के परिवार ने DNA टेस्ट की मांग
इस मामले को लेकर अब लोगों के मन में एक ही सवाल है कि मुस्कान की कोख में पल रहे बच्चे का पिता कौन है? मुस्कान की प्रेग्नेंसी के खबर सामने आने के बाद सौरभ के परिजनों DNA टेस्ट की मांग की है। वह जानना चाहते हैं कि इस बच्चे का पिता कौन है। सौरभ के भाई बबलू ने कहा कि सौरभ का बच्चा हुआ तो परिवार उसे स्वीकार करेगा। उनका कहना है कि बच्चे का पिता सौरभ, साहिल या कोई और भी हो सकता है। बता दें कि सौरभ की बेटी पीहू की कस्टडी सौरभ के परिजन पहले ही मांग चुके हैं। गौरतलब है कि सोमवार को जिला जेल में महिला डॉक्टर द्वारा मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया गया था। जिस टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जेल प्रशासन मुस्कान का अल्ट्रासाउंड करवाने की तैयारी कर रहा है। मुस्कान के प्रेग्नेंट होने पर उसे कोर्ट से कुछ सहूलियत मिलने की उम्मीद है।