Sambhal News 2025 : संभल हिंसा के बाद से संभल का हर मुद्दा तुल पकड़ता जा रहा है। अब हाल ही में संभल का एक और विवाद सुर्ख़ियों में है। इन दिनों संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी के एक बयान पर खूब बवाल हो रहा है। सीओ अनुज कुमार चौधरी ने हिन्दुओं के त्योहार होली और मुसलमानों के चल रहें रमजान पर बड़ी टिप्पणी की है। जिसके बाद मामले पर राजनीति गर्मा गई है।
क्या था संभल के सीओ बयान ?
होली और रमजान के दूसरे जुम्मा एक दिन पर ही पड़ रहा है। जिसके चलते संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि, “साल में 52 जुमे होते है, होली एक दिन आती है”,मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे। साथ ही सब इस पर अपनी-अपनी टिप्पणी भी दे रहे है।
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि “अगर होली के दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सभी एक जैसे हैं रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है। होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के यहां जाते हैं। इसलिए आप एक-दूसरे का सम्मान करें। उनका ये बयान हर जगह खूब वायरल हुआ और मुस्लिम समुदाय आक्रोश में है।
#BreakingNews | मुरादाबाद:मुस्लिम लीग के द्वारा संभल के सीओ को हटाने के लिए लिखा पत्र।
➡️संभल के सीओ पर पत्र मे लगाए की गंभीर आरोप।
➡️मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के द्वारा लिखा गया पत्र।
➡️संभल में विवादित ढांचे को लेकर लिखा गया पत्र।
➡️सीओ अनुज चौधरी को हटाने की… pic.twitter.com/hqP7AMZSNM
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 10, 2025
मुस्लिम लीग ने लिखा पत्र
साथ ही मुरादाबाद के मुस्लिम समुदाय ने संभल के सीओ को हटाने के लिए पत्र भी लिखा है। पत्र में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की ओर से की गई मांग रखी गई है। मुस्लिम समुदाय ने संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होनें मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के द्वारा पत्र लिखते हुए सीओ को हटाने की मांग भी की। साथ ही संभल में विवादित ढांचे को लेकर लिखा गया पत्र।
आपके बता दे कि संभल सीएम अनुज चौधरी अपने बयानों और अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। संभल हिंसा के दौरान भी उनका एक अलग अंदाज देखने को भी मिला। बता दें कि रमजान का पवित्र महीना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 2 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और इस महीने में चार जुमा होंगे। रमजान का पहला जुमा (शुक्रवार) 7 मार्च 2025 को है, इसके बाद दूसरा जुमा 14 मार्च 2025 यानि होली के दिन पड़ेगा साथ उसके बाद तीसरा जुमा 21 मार्च 2025 और चौथा जुमा 28 मार्च 2025 को है. इन दिनों में मुसलमान विशेष नमाज अदा करते हैं और अल्लाह की इबादत करते है।