Saurabh Bhardwaj on AAP Councillors Resignation: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार, 18 मई को पार्टी छोड़कर नई राजनीतिक राह पर चलने वाले नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि शनिवार 17 मई को आप के 15 पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही नई पार्टी बनाने की घोषणा की। इस ऐलान के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा।
“भाजपा सबको एक लाइन देती है”
सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि “जो भी पार्टी छोड़ कर जाता है। भाजपा इसे एक ही लाइन कहने के लिए देती है। वो लोग भी भाजपा की दी हुई वही लाइन बोलते हैं। वह लाइन है कि कोई यह नहीं कहेगा पार्टी बहुत अच्छी थी, लेकिन मैं गलत था। सब यही कहेंगे कि पार्टी खराब थी और मैं बहुत अच्छा था।
ऑपरेशन लोटस के तहत नेता छोड़ रहे पार्टी
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ऑपरेशन लोटस के तहत विपक्षी पार्टियों को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद का उदाहरण देते हुए कहा कि “राज कुमार आनंद भी भाजपा में सीधे नहीं गए थे। पहले वह अकेले रहे, फिर कुछ समय के लिए बसपा में रहे और अंत में उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया। इससे यह साफ होता है कि भाजपा सीधे नेताओं को अपनी पार्टी में नहीं लेती। ताकि ऑपरेशन लोटस के आरोपों से बचा जा सके।”
15 नगर पार्षदों ने दिया इस्तीफा
उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा लोगों को यह दिखाना चाहती है कि नेता खुद पार्टी छोड़ रहे हैं। फिर बाद में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वह सिर्फ भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहे हैं। जबकि सच बिलकुल विपरित है।” बता दें कि शनिवार को दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 15 नगर पार्षदों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही इन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा भी कर दी है जिसका नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे।