Hyderabad Fire News : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हैदराबाद के चारमीनार के पास एक मकान में भीषण आग लग गई है। यह आग मशहूर गुलजार हाउस की इमारत में लगी है। गुलजार हाउस की इमारत में आग रविवार,18 मई की सुबह 6 बजे लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को मौके पर पहुंची। इस हादसे में 17 लोगों की मौत का खबर सामने आई है। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। तेलंगाना अग्नि आपदा प्रतिक्रिया आपातकाल और नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि “हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक इमारत में आज लगी आग की घटना में 17 लोगों की मृत्यु हो गई है।”
#UPDATE | हैदराबाद, तेलंगाना:चारमीनार के गुलजार हाउस में लगी आग |
➡️ हादसे में 17 लोगों की मौत, कई घायल |
➡️ फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी |#hyderabadnews #Hyderabad #Hyderabad #charminar #Telangana #NewsUpdate #Fire #GulzarHouse #BreakingNews #NewsUpdate pic.twitter.com/9M4XIGSm1O
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 18, 2025
हादसे में 17 लोगों की मौत
वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा “आज हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में आग दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थिति संभाल रहे वरिष्ठ अधिकारियों से बचाव और राहत कार्यों के संबंध में चर्चा की और उनसे तत्काल चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। सरकार. भारत आवश्यक समर्थन और सहायता प्रदान करेगा। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए इमारतों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। ”
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा “तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।