सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला। जिसमें सेलेब्स खूब मस्ती करते हुए नजर आए। लेकिन इस स्क्रीनिंग के सबसे खास गेस्ट थे आमिर खान के दोस्त सलमान और शाहरूख। इस दौरान तानों खान का स्वैग देखने लायक था। स्क्रीनिंग पर आमिर खान अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट और बेटे आजाद भी नजर आए। लेकिन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर नहीं आईं।

एकसाथ जमकर दिए पोज
इस दौरान शाहरुख खान ने सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर पहुंचकर खूब मस्ती की।उन्होंने फिल्म में जो दिव्यांग हैं उनके साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाईं। वह किंग खान से मिलकर काफी खुश नजर आए। शाहरुख ने इस दौरान डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट और हुडी कैरी की हुई था। इसके साथ उनके शेड्स ने लुक में चार चांद लगा रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
सलमान खान ने स्क्रीनिंग पर पहुंचते रौनक लगा दी। उन्होंने आमिर खान के साथ पहुंचकर कई पोज दिए। साथ ही फिल्म को लेकर भी पैपराजी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ जैकेट और ग्रे शेड डेनिम पहनी हुई थी। आमिर और सलमान की तस्वीरे और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।