Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। ये मूवी एक हिस्टोरिकल ड्रामा पर बनी हुई है, जिसका क्रेज फैंस की बीच बढ़ता ही जा रहा है। छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की। वहीं दूसरी तरफ वीकेंड पर इसने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर धमाल मचा दिया।
किसने की ‘छावा’ डायरेक्ट
यह फिल्म लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट की है। वहीं इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना,अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा सहित और भी कलाकार हैं जो एक्टिंग करते नजर आ रहे है। विक्की ने ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। जिसने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है और लोग उनकी एक्टिंग की दिल खोल कर तारीफ भी कर रहे है।
छावा ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
– पहले दिन: 31 करोड़ रुपये
– दूसरे दिन: 37 करोड़ रुपये (पहले दिन से 19.35% ज्यादा)
– तीसरे दिन: 48.5 करोड़ रुपये (31.08% की बढ़त)
वहीं चौथे दिन की यानी सोमवार की कमाई की बात करे तो फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए। यानी चार दिनों में कुल कमाई 140.50 करोड़ रुपये हो गई है
कलेक्शन ने की बजट की भरपाई
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम कर रखा है। इस फिल्म ने सोमवार को काफी अच्छी कमाई की है। जिसके चलते इसने अपनी मूवी का बजट वसूल कर लिया है। आपको बता दे इस मूवी का कुल बजट 130 करोड़ बताया जा रहा है।
विक्की कौशल के करियर की दूसरी बड़ी हिट
छावा जिस दिन से रिलीज़ हुई है, तभी से हिट हो रही है। ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। ‘छावा’ ने चार दिनों में ही ‘राज़ी (123.84 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब यह विक्की की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब इसका अगला टारगेट ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है। (245.36 करोड़), जिसे ‘छावा’ जल्द ही पार कर सकती है।