Suhana Khan Fashion: सुहाना खान ने गर्मियां आते ही फ्लोरल प्रिंट वाला काफ्तान लुक अपना लिया है। सुहाना खान के खूबसूरत काफ्तान में वी-नेकलाइन, फुल स्लीव्स हैं। सुहाना नें काफ्तान को उसके मैचिंग पैंट के साथ पहना हुआ था, जिसकी वजह से सुहाना का लुक और भी ज्यादा क्लासी लग रहा था। काफ्तान में ब्लैक और वाईट बॉडर्र का डिजाइन नजर आ रहा है। परफेक्ट कंट्रास्ट रंग इस लुक को और भी ज्यादा सुंदर और खास बनाते है।
सुहाना खान के मेकअप से बढ़ा चार्म
सुहाना खान का मेकअप जो उनको काफी ज्यादा आकर्षक बना रहा है। उन्होंने अपने लुक में न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर , न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। हालांकि सिंपल हेयरस्टइल सुहाना पर काफी बेहतरीन लग रहे है। सुहाना का ट्रेंडी हेयरस्टाइल उनके आउटफिट से बिल्कुल मैच कर रहा है।
सुहाना खान की स्टनिंग जूलरी
एक्ट्रसे ने इस स्टनिंग आउटफिट के साथ डेंटी एक्सरसरीज कैरी की थी. लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने गोल्डन हूप्स इयररिंग्स और एक स्टाइलिश ब्रेसलेट पहना था। साथ ही धूप से बचने के लिए ब्लैक सनग्लासेस भी कैरी किए थे, जो उनके लुक में स्टाइलिश टच दे रहे है।
मिनिमल एक्सेसरीज में नजर आईं गॉर्जियस
अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए सुहाना खान ने Hermes oran सैंडल्स पहनी थी, जिसकी कीमत तकरीबन 69,000 रूपये हैं। यह फुटवियर उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। साथ ही उन्होंने लुई विटॉन का बेज कलर का मिनी बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को और एलीगेंट बना रहा था।